Elaichi Remedy: बस एक छोटा सा उपाय बदल जाएगी आपकी फूटी किस्मत, शनिवार की रात करें ये उपाय
Zee News Desk
Sep 23, 2023
Cardamom Tricks
क्या आप जानते हैं कि इलायची के टोटके से आप अपनी फूटी किस्मत को बदल सकते है.
Bad Luck
आप इस उपाय को करके अपनी फूटी किस्मत को चमका सकते है.
Luck Will Start Shining
आप खूब मेहनत कर रहे हैं और इसके बावजूद भी आपको मनचाहा फल नहीं प्राप्त नहीं रहा है तो अपने काम पर जाने से पहले दाएं हाथ में तीन इलायची रखें इससे आपकी खोई किस्मत चमकने लगेगी.
सुशील पत्नी पाने के लिए 5 इलायची और एक पीले रंग का कपड़ा किसी गरीब को दान करें.
Salary Will Increase
अगर आप खूब मेहनत कर रहे है और उसके बावजूद भी आपका वेतन काम है तो आप इलायची का यह टोटका अपना अपने वेतन का बढावा सकते है.
इसके लिए आपको इलायची को हरे कपड़े में बांधकर तकिए के नीचे रखना है.
To Find Love
अगर आप किसी को हद से ज्यादा चाहते है और वह आपको भाव नहीं दे रहा है, तो तीन इलायची लेकर अपने शरीर पर स्पर्श करें और भगवान श्री कृष्ण से प्रार्थना करें.
To Remove Poverty
कंगाली को दूर करने के लिए इलायची का टोटका काफी कारगर माना जाता है. आप किसी असहाय व्यक्ति को शाम के समय एक इलायची खिला दे.
To Reduce Stress
तनाव को कम करने के लिए इलायची काफी उपयोगी मानी जाती है. सोने से पहले रोजाना एक इलायची खाने से आप पहले से बेहतर महसूस करेंगे.
Note
यह लेख धार्मिक मान्यताओं और सामान्य जानकारियों पर आधारित है, जी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है.