घर की इस दिशा में लगाए शीशा, धन से भरी रहेगी तिजोरी

Zee News Desk
Aug 22, 2023

वास्तु शास्त्र के अनुसार देखा जाए तो घर में रखी सभी सभी चीजों के अंदर ऊर्जा होती है.

Negative and Positive Energy

यह ऊर्जा नकारात्मक और सकारात्मक ऊर्जा के रूप में हो सकती है.

Glass House Energy

घर में रखी चीजों में शीशा बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. शीशा घर की ऊर्जा पर बुरा असर डाल सकता है.

वास्तु दोष के अनुसार शीशे का घर की दिशा में होना बहुत जरूरी है. वरना घर में वास्तु दोष पैदा हो सकता है.

West and South Direction

घर की पश्चिम और दक्षिण दिशा में आग्नेय कोण की दीवार पर शीश भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए.

Bad Luck

इन जगहों पर लगा शीश अशुभ फल देता है और घर की सुख शांति छीन लेता है.

Bedroom Mirror

वहीं बेडरूम में लगा शीशा रिश्तों और सेहत पर बुरा असर डालता है.

Broken Glass

घर में रखा टूटा शीशा बहुत ही अशुभ माना जाता है. टूटे शीशे से नकारात्मक ऊर्जा निकलती जो कि आपको परेशानी में डाल सकती है.

East or North

घर की पूर्व या उत्तर दिशा में शीशा लगाना काफी शुभ माना जाता है, यह आर्थिक तंगी को दूर में मदद करता है.

VIEW ALL

Read Next Story