Audi

जर्मनी की कार निर्माता कंपनी ऑडी (Audi) ने भारत में अपनी 2 नई इलेक्टिक कारों को लॉन्च कर दिया है.

Zee News Desk
Aug 19, 2023

Electric car

एक का नाम Audi Q8 e tron (ऑडी क्यू8 ई+ट्रॉन) है और दूसरा Audi Q8 Sportback (ऑडी क्यू8 स्पोर्टबैक) है.

Price

इन दोनों कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत कंपनी ने 1.13 करोड़ रुपये से शुरू की है.

New features

कंपनी के मुताबिक ये दोनों नई डिजाइन की कारें है. इसके फीचर्स भी नए हैं और बैटरी की क्षमता भी काफी ज्यादा है.

Audi cars

यह दोनो कारें एक बार चार्ज होने पर 600 किमी की रेंज देती है.

Car Colour

ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन नौ एक्सटीरियर रंगों में मौजूद है. इसमें मेडिरा ब्राउन, ग्लेशियर व्हाइट, क्रोनोस ग्रे, माइथोस ब्लैक, सोनेरा रेड, प्लाज्मा ब्लू, मैग्नेट ग्रे, सियाम बीज और मैनहटन ग्रे शामिल हैं.

Interior colour

इस कार के इंटीरियर्स में तीन रंग मौजूद है ओकापी ब्राउन, पर्ल बेज और ब्लैक रंग.

Features

ऑडी Q8 ई-ट्रॉन कई फीचर्स से लैस है. अगर इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 16-स्पीकर बैंग और ओल्फसेन साउंड सिस्टम, मसाज और मेमोरी फंक्शन के साथ वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और बहुत कुछ शामिल हैं.

Battery pack

इस कार में एक 114kWh का बैटरी पैक मिलता है, जो 600 किमी WLTP साइकिल रेंज दे सकता है.

Electric motors

ऑडी Q8 ई-ट्रॉन में दो इलेक्ट्रिक मोटर दिए गए हैं, जो कंबाइंड तौर पर 408 hp पॉवर और 664 Nm का टॉर्क जेनरेट करते हैं.

Speed

अगर इस कार के स्पीड की बात करें तो यह कार केवल 5.6 सेकंड में 0-100kph की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.

Charging

इस कार के साथ एक 22kW AC चार्जर मिलेगा जो 170kW DC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

Charging port

इन कारों में दोनों तरफ चार्जिंग पोर्ट दिया गया है.

VIEW ALL

Read Next Story