अपूर्वा

अपूर्वा नाम का मतलब होता है अभूतपूर्व, आप अपनी बेटी का नाम अपूर्वा भी रख सकते हैं.

Divya Agnihotri
Aug 16, 2023

बृंदा

तुलसी और राधा दोनो को बृंदा नाम से जाना जाता है, आप अपनी बेटी को बृंदा नाम दे सकती हैं.

ऋद्धिका

ऋद्धिका नाम का मतलब होता है सफल, राधा रानी को भी इस नाम से जाना जाता है. आप अपनी बेटी को ऋद्धिका नाम दे सकते हैं.

गौरंगी

गौरंगी का मतलब होता है खुशी देने वाली, आप अपनी बेटी का नाम गौरंगी भी रख सकती हैं.

राधिका

राधा रानी का राधिका नाम लोगों के बीच काफी प्रिय है, आप अपनी बेटी का नाम राधिका रख सकते हैं.

गोपिका

कृष्ण हमेशा गोपियों से घिरे रहते थे, जिसमें उन्हें सबसे ज्यादा प्रिय राधा थीं, इसलिए उन्हें गोपिका भी कहा जाता है.

वृत्तिका

राधा रानी का एक नाम भी है, ये नाम भगवान कृष्ण को अत्याधिक प्रिय है. आप अपनी बेटी को वृत्तिका नाम भी दे सकते हैं.

केशवी

भगवान कृष्ण को केशव और राधा को केशवी के नाम से जाना जाता है, आप अपनी बेटी को ये खूबसूरत नाम भी दे सकते हैं.

रमा

रमा नाम का मतलब होता है गुड लक, धन, वैभव. आप अपनी बेटी का नाम रमा रख सकते हैं.

कनवी​

राधा रानी को कनवी भी कहा जाता है, आप अपनी बेटी का नाम कनवी रख सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story