सहवाग का भतीजा, रोहित और विराट को पीछे छोड़ इस मामले में निकला उनसे आगे

Zee News Desk
Aug 25, 2023

Best Cricketers in The World

विराट कोहली और रोहित शर्मा की गिनती विश्व के सबसे शानदार क्रिकेटरों में होती हैं.

Fitness

अगर बात फिटनेस की करें तो उसमें विराट कोहली का कोई जवाब नहीं है.

Most Fit Player

विराट कोहली वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे फीट खिलाड़ियों में से एक हैं.

Left Virat Behind in Terms of Fitness

मगर एक ऐसा खिलाड़ी है, जिसने विराट कोहली को फिटनेस के मामले में पीछे छोड़ दिया है.

आइए जानते है कौन हैं वह खिलाड़ी जिसने विराट को छोड़ा फिटनेस के मामले में पीछे.

Mayank Dagar

विराट कोहली को पीछे छोड़ने वाला खिलाड़ी कोई नहीं बल्कि सहवाका भतीजा, मयंक डागर है.

First class cricketer from Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश के फर्स्ट क्लास क्रिकेटर और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले मयंक डागर फिटनेस के मामले में सबसे आगे है.

Highest Score in Yo-Yo Test

रिपोर्ट्स की मानें तो मयंक डागर यो-यो टेस्ट में सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले खिलाड़ी बन गए है. यो-यो टेस्ट में उनका स्कोर 19.3 है.

Virat Kohli

आपको बता दे कि विराट कोहली का स्कोर यो-यो टेस्ट में 19 का रहा है. मयंक डागर उनसे 3 प्वाइंट्स आगे है.

Highest Score

मयंक डागर से पहले मनीष पांडे का यो-यो टेस्ट में सबसे ज्यादा स्कोर था. उनका स्कोर 19.2 था. जिसे पीछे छोड़ अब मयंक डागर आगे निकल गए है.

VIEW ALL

Read Next Story