बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है गुड़हल का फूल, तेजी से बढ़ेंगे बाल बस इस तरह से करें इस्तेमाल

Sep 01, 2023

Worried

आज के समय में काफी लोग झड़ते बालों को लेकर काफी परेशान रहते हैं.

Many Benefits

क्या आप जानते हैं कि किसी फूल को बालों में लगाने से अनेक फायदे मिल सकते हैं.

Hibiscus Flower

गुड़हल के फूल को बालों में लगाने से कई फायदे देखने को मिलते हैं.

आज हम आपको बताएंगे कि किस तरीके से आप गुड़हल का फूल बालों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

Hibiscus Flower and Sesame Oil

रूसी की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप गुड़हल के फूल का इस्तेमाल कर सकते हैं. गुड़हल फूल के रस में तिल का तेल मिलाकर, तेल को पका लें.

Dryness of Hair

फिर इस तेल को बालों में लगाने से रूखी आसानी खत्म हो जाएगी.

Hair Grows Faster

गुड़हल के फूलों को पीसकर सिर में लगाने से बाल काफी तेजी से बढ़ने लगते हैं.

Shine in Hair

गुड़हल के फूलों को नारियल के तेल के साथ पकाकर लगाने से बालों में शाइन बढ़ती है.

Hibiscus and Coconut Oil

गुड़हल और नारियल का यह तेल बाल धोने 1.5 से 2 घंटा पहले बालों में लगा लें.

strength

ऐसा करने से बालों में शाइन के साथ-साथ मजबूती भी देखने को मिलेगी.

VIEW ALL

Read Next Story