क्या आप जानते है कि कौन से ग्रह पर कितने समय के लिए राह जा सकता है जिंदा और किस ग्रह पर एक सेकेंड तक भी नहीं जीवित

Zee News Desk
Sep 01, 2023

चंद्रयान-3 के बाद हर किसी के मन में अंतरिक्ष से जुड़े तरह-तरह के सवाल आते होंगे.

तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं इससे जुड़ी कुछ रोचक बातें.

अमेरिका के खगोल वैज्ञानिक नील डीग्रेसे टायसन के मुताबिक सौरमंडल में जाने के लिए स्पेस सूट बहुत जरूरी है. इसे पहनकर आप कहीं भी जा सकते हैं.

space Suit Price

अगर स्पेस सूट की कीमत देखी जाए तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक स्पेस सूट की कीमत तकरीबन 80 से 100 करोड़ की हैं.

Mercury Planet

बुध ग्रह के सामने वाले हिस्से में तापमान 425 डिग्री रहता है. यहां पर स्पेस सूट पहनकर सिर्फ 2 मिनट तक ही जिंदा रहा जा सकता है.

Mars Planet

वैज्ञानिकों का मानना है कि इस ग्रह की हवा पतली होने के कारण यहां का वातावरण काफी ठंडा रहता है. यहां पर सिर्फ तभी तक जिंदा रहा जा सकता है. जब तक आप अपनी सांसें रोक सकते हैं.

Vesper Planet

शुक्र का तापमान 900 F ( 482 C) है, जिसके चलते यहां पर भी एक सेकंड भी रुका नहीं जा सकता.

Saturn, Uranus and Neptune

शनि, यूरेनस और नेपच्यून यह तीनों ग्रह भी गैस के गोले ही हैं. इसलिए यहां पर भी इंसान चंद सेकेंड तक ही रुक सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story