हर इंसान अपनी छुट्टियों को बिताने के लिए कोई न कोई तरीका ढ़ूंढ़ता है. उन्हीं में से एक है घूमना, दिल्ली वाले भी घूमने के लिए राजधानी के पास के इन जगहों पर जाया करते हैं.
Prince Kumar
Aug 18, 2023
Nimarana Fort Story
दिल्ली वाले अक्सर निमराना किला घूमने के लिए जाया करते हैं. दिल्ली वालों के लिए ये महल उनके फेवरेट ट्रैवल डेस्टिनेशन में से एक है.
Nimarana Fort
इस महल का निर्माण पृथ्वी राज चौहान III ने कराया था. यह महल दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर स्थित है.
Alwar
दिल्ली के लोगों को राजस्थान के अलवर घूमना भी काफी पसंद है. ये दिल्ली से लगभग 150 किलोमीटर दूरी पर स्थित है.
Alwar Fort
अलवर का किला देखने में काफी सुंदर लगता है. लोगों को यहां आना काफी पसंद होता है.
Kurukshetra
कुरूक्षेत्र हरियाणा के प्रमुख शहरों में से एक है. इसे धर्मनगरी कुरूक्षेत्र के नाम से भी जाना जाता है. यह जगह महाभारत के कई मान्यताओं से जुड़ी हुए बताई जाती है.
Mahabharat
यह मान्यता है कि कुरूक्षेत्र में ही महाभारत की लड़ाई लड़ी गई थी.
Kuchesar
दिल्ली से कुचेसर जाना भी दिल्ली वाले काफी पसंद करते हैं. ये शहर उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर जिले में स्थित है.
Sariska Forest
दिल्ली से सरिस्का वन्यजीव अभयारण्य जाना भी लोगों को काफी पसंद आता है. यहां 17वीं शताब्दी से उड़ते हुए चील और गिद्धों को देख सकते हैं.
Karnal
करनाल भी दिल्लीवालों के लिए घूमने वाली जगहों में से एक है. यहां पर भी लोगों को आना काफी पसंद आता है.