अगर आप भी चाहते है बच्चों की रीडिंग हैबिट को सुधारना तो अपनाए ये आसान सा तरीका

Zee News Desk
Aug 18, 2023

Improve Habits

आज के समय में पेरेंट्स बच्चों रीडिंग हैबिट को सुधारने के लिए काफी प्रयास करते है.

इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने बच्चों की रीडिंग हैबिट को सुधार सकते है.

Reading Habit

बच्चों के अंदर रीडिंग हैबिट जरुर होनी चाहिए क्योंकि, जितना बच्चे पढ़ेंगे उतना ही उन्हें सीखने को मिलेगा.

Interested In Reading

पेरेंट्स को भी रीडिंग आनी चाहिए. क्योंकि बच्चा आपको देखकर रीडिंग में दिलचस्पी जरूर लेता है.

Favorite Books

बच्चों को उनकी पसंदीदा किताब खुद चुनने देना चाहिए, जिसकी वजह से आपके बच्चे की किताबों के प्रति रुचि बढ़ेगी.

Reading Aloud

बच्चों को ऊंची आवाज में रीडिंग करना सिखाए. इससे बच्चे रीडिंग को एंजॉय कर पाएंगा. बच्चों के साथ आप खुद भी ऊंची आवाज में पड़ सकते है.

Ask About Readings

रीडिंग करने के बाद बच्चों से जरूर पूछे कि उन्होंने क्या सीखा और उन्हें क्या समझ में आया.

Comic Version

बच्चे कुछ आवश्यक टॉपिक कई बार गंभीरता से नहीं लेते हैं. इसके लिए आप कॉमिक वर्जन भी चुन सकते है.

Daily Readings

आपको अपने बच्चों में रोजाना रीडिंग की आदत डालनी चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story