ब्लड डोनेट करने से पहले रखें इन खास बातों का ध्यान

Renu Akarniya
Jun 16, 2024

रक्त दान करने के लिए खास बात

रक्त दान करने से पहले कुछ खास बातों का ध्यान देना बहुत ही जरूरी होता है.

रक्तादाता और रिसीवर

जिससे कि खुद और और रिसीवर के लिए किसी तरह मुश्किल न सकती है.

उम्र

खून डोनेट करने के लिए 18 से 65 साल के बीच की आयु के लोग ही ब्लड डोनेट कर सकते हैं.

वजन

खून डोनेट करने वाले युवाओं, महिलाओं और पुरूषों में वजन की आवश्यकता भिन्न हो सकती है, लेकिन यह आमतौर पर लगभग 50 किलोग्राम (110 पाउंड) या अधिक होती है.

स्वास्थ्य

रक्तदान करने के लिए डोनर का सामान्य स्वास्थ्य अच्छा होना चाहिए. उन्हें कोई तीव्र या पुरानी बीमारी, संक्रमण या स्थिति नहीं होनी चाहिए जो स्वयं या रिसीवर के लिए जोखिम पैदा कर सके.

हीमोग्लोबिन लेवल

खून डोनेट करने से पहले शरीर में आपके कितना हीमोग्लोबिन लेवल है उसकी जांच की जाती है. इसकी मात्रा शरीर में 12.5g/dL तक होनी चाहिए.

लाइफस्टाइल

लाइफस्टाइल और व्यवहार रक्तदान योग्यता को प्रभावित कर सकते हैं. जैसे कि जो लोग असुरक्षित यौन संबंध या नशीली दवाओं का इस्तेमाल करना. इन कारण से उन्हें संक्रमण फैलाने के संभावित जोखिम के कारण रक्तदान करने से रोका जा सकता है.

दवाएं

कुछ दवाएं रक्तदान करने की योग्यता को प्रभावित कर सकती हैं.

ट्रैवेल हिस्ट्री

संक्रामक रोगों के अधिक जोखिम वाले कुछ देशों या क्षेत्रों की हाल की यात्रा रक्तदान की पात्रता को प्रभावित कर सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story