सांपों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होती इन चीजों की महक

Zee News Desk
Jun 17, 2024

Snake

सांप एक ऐसा जहरीला जीव है जिससे की हर किसी को डर लगता है.

अगर आपके घर के पास पार्क, जंगल, पहाड़ या तालाब हो तो सांपों के आने के ज्यादा चांस होते है.

Scriptures

कई लोग तो सांपों की देखते ही डंडे मारने लगते है बल्कि ऐसा नहीं करना चाहिए शास्त्रों में इसे पापा कहा गया है.

लेकिन आपको बता दें कि कुछ चीजों की गंध सांप सूंघते ही दर भागने लगते है.

अगर आप भी चाहते है कि सांप आपके घर के आस-पास न दिखाई दे तो आपको इन गंधों का इस्तेमाल करना चाहिए.

Onions and Garlic

एज-एनिमल की एक वेबसाइड के मुताबिक कई ऐसी चीजे है. जिन्हें सांप बर्दाश्त नहीं कर पाते इनमें प्याज और लहसुन भी शामिल है.

Basil and Mint

सांप को तुलसी और पुदीना की गंध भी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होती है. ऐसे में घर के आस-पास तुलसी और पुदीना जरूर लगाना चाहिए.

Smoke

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सांप धुएं से भी काफी ज्यादा प्रभावित होते है. धुएं की मदद से इन आसानी से भगाया जा सकता है.

Kerosene Oil

सांपों को मिट्टी के तेल की गंध बिल्कुल भी पसंद नहीं होती. वह इससे काफी दूर भगते है.

Disclaimer

इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है जी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story