इन लोगों के लिए जहर से ज्यादा खतरनाक है इलायची का सेवन!
Zee News Desk
Oct 11, 2023
Cardamom
खाने का स्वाद बढ़ाना हो या खुशबू सबसे पहले छोटी इलायची का ही नाम आता है.
Cardamom mouth freshener
कई लोग इसका इस्तेमाल माउथ फ्रेशनर की तरह भी करते हैं. इस वजह से हर थोड़ी-थोड़ी देर में इलायची का सेवन करते हैं.
Cardamom side effect
लेकिन क्या आपको पता है कि छोटी इलायची का अधिक सेवन करने से आपको ये नुकसान भी कर सकता है.
Stone
इलायची को हमारा शरीर पूरी तरह से पचा नहीं पाता है. इसलिए इसका ज्यादा सेवन करने से इसके बीज धीरे-धीरे गाल ब्लैडर में इकट्ठा हो जाते हैं और स्टोन का कारण बनते हैं.
Stone problem
यही वजह है कि स्टोन के मरीज को इलायची का सेवन के लिए मना किया जाता है क्योंकि ये आपके स्टोन को बढ़ा सकती है.
Cough
इलायची की तासीर ठंड़ी होती है, इसलिए इसको ज्यादा खाने से आपको खांसी की शिकायत हो सकती है.
Vomiting
इलायची का अधिक सेवन करने से आपका जी मिचलाने लगता है या उल्टी जैसी समस्या हो सकती है.
Allergy
जिन लोगों को इलायची से एलर्जी हो उन लोगों को इसका सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐलर्जी में इलायची का सेवन करने से आपको सांस की दिक्कत आ सकती है.
Asthma
अस्थमा के मरीज को भी इलायची का सेवन नहीं करना चाहिए.