घटस्थापना से देवी शक्ति का आवाहन है. कहते हैं कि इसका गलत वक्त स्थापना करने से देवी की शक्ति का प्रकोप पैदा होता है.
Nikita Chauhan
Apr 04, 2024
घट स्थापना क्यों है जरुरी-
पौराणिक कथाओं के अनुसार, घटस्थापना नवरात्रि के दिनों में करना एक महत्वपूर्ण अनुष्ठानों में से एक है, क्योंकि यह नौ दिनों के उत्सव की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है.
जानें, कब से शुरू हैं चैत्र नवरात्रि-
8 अप्रैल, 2024 को रात 11 बजकर 50 मिनट से आरंभ होकर 9 अप्रैल 2024 को रात 08 बजकर 30 मिनट तक रहेगी. उदयातिथि के अनुसार 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि शुरू होंगे. 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक चलेंगे.
हिंदू नववर्ष की होती है शुरुआत-
नवरात्रि के 9 दिन घर, मंदिर शक्ति की देवी दुर्गा की विशेष पूजा की जाती है. ज्योतिष के अनुसार, चैत्र नवरात्रि से हिंदू नववर्ष भी शुरू हो जाता है. इसलिए ये वासंतिक नवरात्रि बहुत महत्वपूर्ण माने जाते है.
हर मनोकामना होती है पूर्ण-
नवरात्रि के समय की गई उपासना और मनोकामना सभी पूर्ण होती है और भक्तों पर माता की विशेष कृपा बनी रहती है. इन दिनों माता के भक्त चैत्र नवरात्रि की तैयारियों में लगे हुए हैं.
घट स्थापना शुभ मुहूर्त-
कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर सुरेंद्रनाथ अवधूत ने बताया कि इस बार घट स्थापना करने का शुभ मुहूर्त सुबह 7:57 से लेकर 9:53 तक है, क्योंकि इस मुहूर्त में स्थिर लग्न बना हुआ है और घटस्थापना हमेशा स्थिर लग्न में होना चाहिए.
माता की उपासना-
इस नवरात्र में माता की उपासना करने से भक्तों को एक नई ऊर्जा मिलती है.
शुभ मुहूर्त-
चैत्र नवरात्रि की घट स्थापना का शुभ मुहूर्त कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर सुरेंद्रनाथ अवधूत ने बताते हुए कहा कि वसंतीय नवरात्र पर की गई विशेष पूजा भक्तों के लिए बहुत फलदाई होती है.