Chanakya Niti: खाने को जहर बना देगी आपकी ये आदतें, हो जाए सावधान नहीं तो भुगतना पड़ सकता है बुरा अंजाम

Sep 04, 2023

Acharya Chanakya

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि इंसान का स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है.

Many Tasks Incomplete

इंसान के स्वस्थ न रहने पर उनके कई कार्य अधूरे रह जाते हैं.

Facing Difficulties in Life

इसी वजह से उस व्यक्ति को जिंदगी में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

Food and Drink

आपकी सेहत शरीर के लिए रोजाना खान-पान पर निर्भर करती है.

Pure and Vegetarian Food

इसलिए इंसान को शुद्ध और शाकाहारी भोजन करना चाहिए, जिससे उसका शरीर स्वस्थ रह सके.

Water with Food

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि इंसान को कभी खाने के साथ पानी नहीं पीना चाहिए.

Bad Habits

दरअसल कई लोगों में ऐसी आदतें होती है कि खाने के बीच में और खाना खाने के बाद पानी पीते हैं, जो कि बिल्कुल गलत है.

Water is Like Poison

आचार्य चाणक्य अनुसार खाना खाते समय अधिक मात्रा में पानी पीना जहर के समान होता है.

Critical Illnesses

ऐसे लोगों को कई गंभीर तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ता है.

VIEW ALL

Read Next Story