चाणक्य नीति

चाणक्य नीति में बताई गईं बातें जीवन में आने वाली चुनौतियों का समाधान करती हैं.

Prince Kumar
Sep 01, 2024

चाणक्य नीति

चाहे बात जीवन जीने की कला हो या आसपास के लोगों का आंकलन करने की, चाणक्य नीति में यह सब बताया गया है.

चाणक्य का श्लोक

चाणक्य नीति में एक श्लोक है: "आतुरे व्यासये प्राप्ते दुर्भिक्षे शत्रु-संकटते. राजद्वारे श्मशाने च यस्तिष्ठति स बान्धवः"

जरूरत पड़ने पर जो हो खड़ा

इसका अर्थ है, जब आप बीमार या दुःखी हों तो जो व्यक्ति आपके साथ खड़ा हो, वही आपका सच्चा मित्र या भाई है.

व्यक्ति का सच्चा दोस्त

चाहे वह परिवार का सदस्य हो या बाहर का कोई दोस्त, जो भी ऐसे समय में आपका साथ देगा वही आपका सच्चा दोस्त है.

मिलती है मदद

ये परिस्थितियां- बीमारी, दुःख और दुश्मन की धमकियों में भी मदद करती हैं.

सहारा देने वाला होता है सहयोगी

ऐसे समय में जो आपको सहारा देता है, वही आपका सच्चा सहयोगी है.

करनी चाहिए मदद

आचार्य चाणक्य के अनुसार अगर आपका कोई परिचित इन मुसीबतों से जुझ रहा है तो भी आपको मदद करनी चाहिए.

रहना पड़ता है अकेले

अगर कोई व्यक्ति दूसरों का साथ नहीं देता तो दुख में उसे भी अकेले ही रहना पड़ता है.

ध्यान दें

यहां दी गई जानकारी समान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. ज़ी मीडिया इनकी पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story