दिवाली से पहले अपनाएं ये स्किन केयर रुटीन, चमक उठेगा चेहरा

Zee News Desk
Oct 25, 2023

Diwali

दिवाली आने से पहले ये जरूरी है कि आप घर के साफ-सफाई के अलावा अपने स्किन की भी साफ-सफाई कर लें.

Skin care

वैसे तो आपको इसका ध्यान रोजाना रखना चाहिए लेकिन दिवाली आने से पहले मौसम में कुछ बदलाव आपके स्किन को खराब बना देते हैं.

Daily skin care routine

दिवाली आने से 15 दिन पहले ही आपको अपने स्किन केयर रुटीन पर ध्यान देना शुरु कर देना चाहिए.

Soft skin

आपनी त्वचा को सुदंर और फ्लॉललेस बनाने के लिए आप एक आसान स्किन केयर रुटीन फॉलो कर सकती हैं.

Dry skin

आपको रोज सूबह उठने के बाद सबसे पहले स्क्रब का इस्तेमाल करना चाहिए. अगर आपकी ड्राई स्किन है तो आपको मिलाकर चेहरे पर हल्के हाथ से मसाज दे.

Scrub

इस मसाज को आपको चेहरे पर 2 मिनट तर देना है और फिर फेस को धो लेना है.

Face massage

मसाज के बाद आप इसको अपने चेहरे पर 10 से 15 मिनट तक के लिए रहनने दें, ऐसा करने से आपके स्किन का रुखापन दूर हो जाएगा.

Face mask

दिवाली से पहललले आप अपने चेहरे पर मास्क लगाकर अपने फेस को स्मूदनेस भी दे सकती हैं.

Milk face mask

आप अपने फेस पर बेसन और दूध का फेस मास्क लगा सकती हैं.

Oily skin

अगर आपकी स्किन ऑयली हा तो चंदन का फेस पैक भी लगा सकती हैं. इससे आपका चेहरा एकदम खिला खिला दिखेगा.

VIEW ALL

Read Next Story