Karims Corner

दिल्ली के चांदनी चौक और कॉन्नॉट प्लेस में फैले यह रेस्टोरेंट मुगलई खाने के लिए मशहूर है.

Zee News Desk
Jul 27, 2023

Paranthe Wali Gali

चंदनी चौक के पास स्थित यह गली स्वादिष्ट परांठे परोसने के लिए प्रसिद्ध है.

Pandit Ji Ka Dhabba

प्रगति मैदान में स्थित यह ढाबा दिल्ली के लोकप्रिय और स्वादिष्ट भारतीय व्यंजनों का आनंद लुटाने के लिए जाना जाता है.

Sardar Ji ChatWala

चांदनी चौक के पास स्थित यह चाट वाला बेहतरीन चाट और पानी पूरी के लिए प्रसिद्ध है.

Galauti Kabab

नेताजी सुभाष प्लेस में स्थित रेस्टोरेंट्स में मुगलई कबाब बडे़ ही अदब के साथ परोसा जाता है. विशेष रूप से यहां का ककोरी कबाब का स्वाद अद्भुत होता है.

Laxmi Nagar

लक्ष्मी नगर में भी खाने-पीने के लिए कई जगहे हैं. यहां साउथ इंडियन के साथ-साथ नार्थ इंडियन खाने का जायका मिलता है.

Delhi Hat

दिल्ली हाट INA में भी खाने-पीने की कई चीजें मिलती है. यहां देश का हर जायका मिल सकता है.

Chawari Bazar

चावड़ी बाजार भी खाने-पीने के लिए काफी प्रसिद्ध है. यहां की आलू पूड़ी लोगों को काफी पसंद आती है.

Connaught Place

कनॉट प्लेस भी लोगों की पसंदीदा जगहों में से एक है. यहां खाने-पीने के लिए कई ऑप्शन हैं.

Hauz Khas

दिल्ली के हौज खास में भी लोगों को काफी ऑप्शन मिलते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story