दिल्ली के कनॉट प्लेस पर सिर्फ 100 रुपये में खाएं भरपेट खाना

Zee News Desk
Apr 16, 2024

Delhi Food

दिल्ली ऐतिहासिक इमारतों के अवाला अपने जायकेदार स्वाद के लिए भी लोगों के बीच प्रसिद्ध है.

Delicious Dishes

दिल्ली में कई ऐसी जगह हैं जहां जाकर आप लजीज व्यंजनों का स्वाद चख सकते हैं.

Delhi Food Item

वहीं दिल्ली में कई ऐसी पुरानी दूकानें भी हैं, जिनका क्रेज लोगों के बीच अभी भी बना हुआ है.

Connaught Place

दिल्ली के अलावा अगर आप कनॉट प्‍लेस घूमने गए हैं तो वहां भी कई खाने-पीने के ऑप्शन रहते हैं.

Hearty

बता दें कि कई कनॉट प्‍लेस में कई ऐसे जगह हैं जहां आप स्सते में भर-पेट खाना खा सकते हैं.

Shaan e Delhi

कनॉट प्‍लेस का ये रेस्‍टोरंट शान ए दिल्‍ली के नाम से मशहूर है. वहीं इसे इस जगह की शान कहा जाता है.

Started

कनॉट प्‍लेस के इस रेस्‍टोरंट की शुरुआत 1973 में हुई थी.

Food Item

इस रेस्‍टोरंट में खाने की एक थाली मिलती है, जिसमें मिक्‍स वेज, दाल, पनीर की सब्‍जी, मिक्‍स वेज, चावल, रायता और तीन रोटी सलाद दिया जाता है.

Food Money

इस रेस्‍टोरेंट में थाली की कीमत कुल 100 रुपये.

VIEW ALL

Read Next Story