दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को ट्रैफिक के लिए खोलने की तैयारी, पीएम कर सकते हैं उद्घाटन
Deepak Yadav
Nov 04, 2024
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के खुलने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए गुड न्यूज है.
Delhi Dehradun Expressway को इसी महीने खोलने की तैयारी चल रही है. इसको देखते हुए एनएचएआई ने अक्षरधाम से बागपत तक दोनों खंड का निर्माण पूरा कर लिया है.
सूत्रों के मुताबिक एनएचएआई ने इसका उद्घाटन कराने के लिए PMO से समय मांगा है. ऐसा बताया जा रहा है कि पीएम मोदी इस एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे.
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के अक्षरधाम से लोनी तक खंड एक और लोनी से बागपत तक खंड दो हैं. एक्सप्रेसवे का दिल्ली में लगभग 17 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटेड है. ये दोनों खंड बनकर तैयार हो गए हैं.
वहीं लोगों के लिए इन खंड को जल्द ही खोलने की तैयारी की जा रही है. वहीं एनएचएआई ने इसको लेकर उद्घाटन की तैयारियां भी शुरू कर ली है.
इसके उद्घाटन के लिए तारीख जल्द ही तय होने की उम्मीद है. इसे ध्यान में रखते हुए ही इसके दोनों खंडों की सभी जांच को पूरा कर लिया गया है.
इस पर भारी वाहन चलाकर देखे गए, जिसमें कोई प्रकार की दिक्कत सामने नहीं आई.
इस एक्सप्रेसवे के शुरू हो जाने के बाद लोगों का राह आसान हो जाएगी. लोग गाजियाबाद के अलावा लावा शामली, बागपत, सहारनपुर, मेरठ आदि जिलों के लोग जाम में फंसे बिना सफर कर सकेंगे.
इस एक्सप्रेसवे पर बागपत से सहारनपुर में काम चल रहा है. इसका तीसरा चरण सहारनपुर से देहरादून तक होगा.