जानें ताजमहल में क्यों नहीं लगाई जाती लाइट, इसके पीछे है बड़ी वजह

Deepak Yadav
Nov 04, 2024

आगरा का ताजमहल दुनिया के 7 अजूबों में से एक है. ताजमहल को सफेद रंग के संगमरमर के पत्थर से बनाया गया है.

ताजमहल की खूबसूरती को देखने के लिए हंजारों की संख्या में लोग आते है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि ताजमहल में लाइटिगं क्यों नहीं होती और इसे क्यों नहीं सजाया जाता.

ऐसा कहा जाता है कि ताजमहल को सबसे पहले द्वितीय विश्व युद्ध के समय दूधिया रोशनी से नहलाया गया था.

8 मई 1945 को मित्र देशों ने यहां पर विजय दिवस मनाया था. उसी दिन ताजमहल पर रोशनी की गई थी.

उस दौरान यह देश की सबसे पहला स्मारक था, जिस पर लाइटिंग की गई थी.

20 से 24 मार्च 1997 को इस पर आखिरी बार लाइटिंग की गई थी.

वहीं इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध ग्रीक पियानोबादक यान्नी ने प्रदर्शन किया था.

हालांकि इस शो के बाद ताजमहल के अंदर कीड़े मरे हुए पाए गए थे, जिससे इसकी लाइटिंग बंद कर दी गई थी.

24 मार्च 1998 को सुप्रीम कोर्ट ने ताजमहल के 500 मीटर के भीतर कार्यक्रम पर रोक लगा दी थी.

VIEW ALL

Read Next Story