शुरु होने वाला है दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे, 6.5 घंटे की दूरी 2.5 घंटे में होगी पूरी
Deepak Yadav
Jun 12, 2024
Delhi-Dehradun Expressway
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के चौथे चरण का काम लगभग पूरा होने वाला है.
यह एक्सप्रेसवे एशिया का सबसे लंबा वन्यजीव गलियारा होने वाला है. जिसके लिए इस समय 12 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाया जा रहा है.
एनएचएआई के मुताबिक के परियोजना 30 जून तक पूरी हो जाएगी. दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे दिल्ली को सहारनपुर, बागपत, बड़ौत और शामली होते हुए देहरादून से जोड़ेगा.
Number of Lanes
वहीं इस एक्सप्रेसवे में लेन की संख्या छह है, लेकिन इसे आठ तक बढ़ाया जा सकता है.
Travel Time
इस एक्सप्रेसवे के कारण दिल्ली से देहरादून आने वाले लोगों को यात्रा का समय 6.5 घंटे से घटकर 2.5 घंटे हो जाएगी.
Distance
इसके साथ ही दूरी 235 किलोमीटर से घटकर 213 किलोमीटर हो जाएगी.
May 2025
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का एक हिस्सा इस साल जुलाई में चालू होने की उम्मीद की जा रही है. वहीं पूरा राजमार्ग का निर्माण मई 2025 तक पूरा होने की उम्मीद की जा रही है.
Expenditure
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस परियोजना पर तकरीबन 13,000 करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है.