एनसीआर के लोगों के लिए खुशखबरी, नवंबर के महीने में खुल सकता है दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे

Deepak Yadav
Jul 23, 2024

दिल्ली वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. यातायात के लिए दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे का पहला हिस्सा नवंबर के महीने में शुरू हो सकता है.

Delhi-Dehradun Expressway

दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के हिस्से दिल्ली और यूपी के लोगों को जाम से राहत मिलेगी.

इस एक्सप्रेसवे का यह हिस्सा गीता कॉलोनी, शास्त्री पार्क, सोनिया विहार और यूपी में विजय मगर, और मंडोला से होकर गुजरता है.

दिल्ली और उत्तराखंड की राजधानी के बीच लगभग 239 किलोमीटर के एक्सप्रेसवे के पूरा होने का आधिकारिक समय दिसंबर 2024 रखा गया.

दिल्ली और उत्तराखंड की राजधानी के बीच लगभग 239 किलोमीटर के एक्सप्रेसवे के पूरा होने का आधिकारिक समय दिसंबर 2024 रखा गया.

दिल्ली से उत्तर प्रदेश जाने वाले लोगों को 6 लेन का एक्सप्रेसवे अक्षरधाम, श्मशान घाट (कैलाश नगर, सोनिया विहार, विजय विहार गीता कॉलोनी और मंडोला में सात एंट्री पॉइंट होंगे.

वहीं उत्तर प्रदेश से दिल्ली आने वाले ट्रैफिक के लिए मंडोला और विजय विहार और 5वें पुस्ता में एंट्री पॉइंट होंगे. वहीं यात्री बाहर जाने के लिए विजय विहार, लोनी श्मशान घाट (कैलाश नगर), गीता कॉलोनी और अक्षरधाम में बाहर निकल सकते हैं.

वहीं दिल्ली में एक्सप्रेसवे में प्रवेश करने और बाहर निकलने वाले लोगों को टोल नहीं देना पड़ेगा.

VIEW ALL

Read Next Story