Delhi MCD Doorstep Delivery Scheme

दिल्ली सरकार की डोर स्टेप डिलीवरी योजना MCD में भी लागू होगी. अक्टूबर से 15 योजनाओं का लाभ मिलेगा.

Renu Akarniya
Aug 29, 2023

MCD Doorstep Delivery Toll Free No.

मेयर शैली ओबेरॉय ने बताया कि दिल्लीवासी टोल फ्री नंबर 155305 पर कॉल कर सेवाओं का लाभ ले सकेंगे.

MCD Doorstep Delivery Services

डोर स्टेप डिलीवरी की सुविधा सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक मिलेगी. इन सुविधाओं का घर बैठे मिलेगा लाभ.

Birth Certificate

जन्म प्रमाणपत्र और जन्म प्रमाण पत्र (अपडेशन)

Death Certificate

मृत्यु प्रमाण पत्र

Health Trade License

नया स्वास्थ्य व्यापार लाइसेंस और स्वास्थ्य व्यापार लाइसेंस अपडेट

Factory License

नया फैक्ट्री ललाइसेंस और फैक्ट्री ललाइसेंस अपडेट

Property Tax Return

संपत्ति कर रिटर्न

Veterinary License

नया पशु चिकित्सा लाइसेंस या पशु चिकित्सा लाइसेंस अपडेट

Hackney Carriage Vehicle License

नया हैकनी कैरिज वाहन लाइसेंस या हैकनी कैरिज वाहन लाइसेंस अपडेट

Hawking License

हॉकिंग लाइसेंस अपडेट

Park Booking

पार्क बुकिंग

Community Hall Booking

सामुदायिक हॉल बुकिंग

Pet License

पालतू पशु लाइसेंस

Trade and Storage License

नया व्यापार एवं भंडारण लाइसेंस और व्यापार एवं भंडारण लाइसेंस अपडेट. साथ ही व्यापार और भंडारण नए लाइसेंस अपलोड कमी दस्तावेज या फिर व्यापार और भंडारण नवीनीकरण लाइसेंस कमी दस्तावेज (अपडेट)

Conversion & Parking Fee

कंवर्जन एवं पार्किंग शुल्क

E-mutation Property Tax Application

ई-म्यूटेशन संपत्ति कर आवेदन

VIEW ALL

Read Next Story