दिल्ली के इस मेट्रो स्टेशन की पार्किंग है सबसे महंगी

Akanchha Singh
Jul 24, 2024

Delhi

दिल्ली मेट्रो का इस्तेमाल तो लगभग हर दिल्ली वासी करता है

Delhi Metro

दिल्ली में पार्किंग स्थान पर कार के लिए 40 रुपये और दोपहिया वाहन के लिए 20 रुपये प्रति घंटे चार्ज लगता है.

Metro Parking

वहीं दिल्ली की मेट्रो में पार्किंग इसकी तुलना में थोड़ा सस्ते होते हैं.

Car Parking

बता दें कि दिल्ली मेट्रो में कार पार्किंग के लिए ह दिन 6 घंटे के हिसाब से 30 रुपये और 12 घंटे के हिसाब से 50 रुपये चार्ज लगता है

Price

वहीं दिल्ली मेट्रो में पार्किंग के लिए 60 रुपये और एक महीने के लिए 1200 लगते हैं.

Charge

इसके अलावा दिल्ली में कई ऐसे पार्किंग भी हैं जहां फीस काफी महंगी है.

Millenium City Centre

मिलेनियम सिटी सेंटर स्टेशन का कार पार्किंग बाकी पार्किंग से काफी महंगा है. यहां पर 6 घंटे के लिए 70 रुपये लगते हैं.

Taxy Parking

वहीं इस मेट्रो स्टेशन पर 12 घंटे के हिसाब से टैक्सी पार्किंन के लिए 110 रुपये लगते हैं.

Metro Charge

इस मेट्रो पार्किंग में जितना चार्ज उतना चार्ज तो एयरपोर्ट के पार्किंग में भी नहीं लगता है.

Disclaimer

इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है, जी मीडिया इसकी पुष्टी नहीं करता है

VIEW ALL

Read Next Story