ये देश की है आखिरी सड़क, जहां से दिखता है विदेश

Akanchha Singh
Jul 25, 2024

Road

देश की अर्थव्यवस्था को सही रखने के लिए लगातार कई बुनियादी ढांचे विकसित किए जा रहे हैं.

India Last road

कुछ समय पहले कई हजार किलोमीटर सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है.

Last road

लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि भारत की आखिरी सड़क कहां खत्म होती हैं.

National Highway

बहुत कम लोगों को ही इसका जवाब पता होगा.

Dhanushkodi

तमिलनाडु के दक्षिण पूर्व में स्थित धनुषकोडी नाम की एक जगह है.

Tamil Nadu

इसे ही देश की आखिरी सड़क के रूप में माना जाता है.

Srilanka

यहां से आपको श्रीलंका बिल्कुल साफ नजर आता है.

Rameswaram Island

यह रामेस्वरम द्वीप के किनारे बसा हुआ है.

Deserted

बता दें कि धनुषकोडी को लेकर कई रहस्मयी बाते हैं जिनके हिस्सा आज भी वीरान है.

Disclaimer

इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है, जी मीडिया इसकी पुष्टी नहीं करता है

VIEW ALL

Read Next Story