आज भी मुगल के समय घटी कई घटनाओं के बारे में लोगों को कोई जानकारी नहीं होता है.
Akanchha Singh
Jul 13, 2024
Aurangzeb
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कोई अपनी ही बेटी को जेल में बंद कर सकता है क्या.
Imprisoned
ऐसा मुगल काल में हुआ है एक मुगल राजा ने अपनी ही बेटी को जेल में बंद करके रखा. आइए जानते है आखिर कौन है वो.
Zeb un Nissa
यह कोई और नहीं बल्कि औरंगजेब की सबसे बड़ी बेटी थी, जिनका नाम जेबुन्निसा था.
Dilras bano
ये औरंगजेब और बेगम दिलरस बानो की बेटी थी.
Study
इतना ही नहीं जेबुन्निसा को पढ़ने और लिखने का काफी शौक था. वह दूसरे धर्मों के बारे में भी जानने में दिलचस्पी रखती थी.
Marriage
वहीं औरंगजेब ने जेबुन्निसा का निकाह अपने ही भाई के बेटे सुलेमान शिकोह से तय किया था.
Aurangzeb Brother
लेकिन सत्ता के लालच में आने के बाद औरंगजेब ने अपने भाई दारा शिकोह की हत्या कर दी.
Akil Khan
वहीं जेबुन्निसा को शायर अकील खां से मोहब्बत थी, लेकिन इसके बारे में पता चलते ही औरंगजेब ने अकील खां को दिल्ली के सलीमगढ़ किले में हाथी के नीचे कुचलवा दिया था.
Akil Khan Imprisoned
अकील खां की मौत के बाद जेबुन्निसा अपने पिता के खिलाफ खड़ी हो गईं, जिसके कारण औरंगजेब ने अपनी ही बेटी को जेल में डाल दिया था.
Years
आखिरकार दिल्ली के सलीमगढ़ किले में 20 वर्षो तक कैद रहने के बाद जेबुन्निसा ने यहीं दम तोड़ दिया था.