इस मुगल के पास थी भूतों की सेना

Renu Akarniya
Jul 14, 2024

मुगल काल में एक ऐसा मुगल शहजादा थी, जिसने भूतों को अपना गुलाम बनाया था.

शाहजहां के बेटे दारा शिकोह ने भूतों के दम पर युद्ध में कंधार का किले को जीता था.

शाहजहां काल के दौरान कंधाक के किले को जीतना मुगलों के लिए सपना बन गया था.

बता दें कि औरंगजेब ने कंधार को जीतने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें भी नाकामयाबी हाथ लगी थी. जिसके बाद वे वापस काबूल लौट आए थे.

औरंगजेब की नाकामयाबी के बाद ही दारा शिकोह ने कंधार को जीतने का फैसला लिया था.

ऐसा कहा जाता है कि कंधार को जीतने के लिए दारा शिकोह ने सूफी संत और भूतों के बल पर योजना बनाई थी.

दारा शिकोह ने दुश्मनों को हराने के लिए उनके अनाज में कीड़े पैदा करने के लिए आत्माओं और जादूगरों की सहायता ली.

इसी के साथ दारा शिकोह की सेना में एक तांत्रिक था, जो 40 प्रतों का शहंशाह माना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story