दिल्ली से इस जगह तक 293 किलोमीटर यातायात के लिए शुरू हो चुका है दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे
Deepak Yadav
Jul 13, 2024
Delhi mumbai Expressway
देश के सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे दिसंबर के महीने में शुरू हो सकता है. वहीं इसका कुछ हिस्सा दिल्ली में पहले ही शुरू किया जा चुका है.
Expressway
इस एक्सप्रेसवे का कार्य 9 चरणों में पूरा किया जा रहा है जो कि लगभग पूरा हो चुका है.
Traffic on
इस एक्सप्रेसवे के आठ चरणों को इस साल शुरू किया जा सकता है. वहीं इसके दो चरणों पर पहले से ही यातायात चालू है.
जानकारी के आनुसार अब इसके तीन सेक्शन को पहले से चालू किया जा चुका है.
दिल्ली से लेकर दौसा, सवाई, माधोपुर तक 293 किलोमीटर का खंड और 245 किमी का झालावाड़-रतलाम-मध्य प्रदेश/गुजरात सीमा का खंड चालू किया जा चुका है.
वहीं इस एक्सप्रेसवे का दिल्ली और जेवर को सोहना से जोड़ने वाले खंड को अगले साल 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
Construction of Additional Expressways
इसके लिए 90 किलोमीटर के अतिरिक्त एक्सप्रेसवे के निर्माण की भी जरूरत पड़ेगी.
Make your trip easier
भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे सोहना से शुरू होकर राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात तक महाराष्ट्र तक आपकी यात्रा को आसान बना देगा.
इसके बनने के बाद से दिल्ली, गुड़गांव, फरीदाबाद, जयपुर, अजमेर, किशनगढ़, कोटा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, सवाई माधोपुर, भोपाल, उज्जैन, इंदौर के यात्रियों को आसान बना देगा.