दिल्ली का वो बदनाम इलाका, जो आज भी ब्रिटिश अफसर के नाम से जाना जाता है

Prostitution

वेश्यावृति यानी जिस्मफरोशी राजा-महाराजाओं या यूं कहें सदियों से चली आ रही है.

Red Light Area

अगर दिल्ली की बात हो तो इसका जीबी रोड इलाके की पहचान रेड लाइट एरिया के रूप में होती है.

Brothel

जीबी रोड पर तकरीबन 100 से अधिक कोठे हैं, जहां सेक्स वर्कर्स काम करती है.

Real Name

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिल्ली के इस बदनाम इलाके का यह नाम जीबी रोड कैसे पड़ा.

Garstin Bastian

जीबी रोड का नाम ब्रिटिश अफसर गर्स्टिन बस्टियन के नाम पर रखा गया था.

Reason

ऐसा कहा जाता है कि दिल्ली में पांच कोठे हुआ करते थे. ब्रिटिशकाल में गर्स्टिन बस्टियन ने इन सभी कोठों की सेक्स वर्कर्स को एक जगह लाने का काम किया. जिस रोड पर ये कोठे बसाए गए उसे इसी अफसर के नाम GB Road कहा जाने लगा.

Shraddhanand Marg

हालांकि वर्तमान में इस रोड का नाम श्रद्धानंद मार्ग है.

Name Change

1965 में जीबी रोड का नाम बदलकर श्रद्धानंद मार्ग कर दिया था. हालांकि आज भी लोग इसे जीबी रोड कहकर ही पुकारते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story