अगर देख लिया Delhi- NCR का ये नजारा तो नहीं पड़ेगी विदेश जानें की जरूरत, गर्मी की छुट्टी में लें फॉरेन का मजा
Nikita Chauhan
Apr 22, 2024
कितना बदली दिल्ली
पिछले कई सालों से दिल्ली में काफी बदलाव देखने को मिला है. दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में लगातार हो रहे डेवलपमेंट की वजह से यहां का नजारा अब विदेश जैसा लगने लगा है.
विदेश का मजा
दिल्ली के मंदिर, रेस्टो रेंट, कैफे, होटल्सल और थीम पार्क में जाकर फुल फॉरेन विदेश जैसी मजा उठा सकते हैं.
घूमने का प्लान
अगर आप हर साल गर्मियों की छुट्टियों में दिल्ली से बाहर या फिर विदेश जाने का प्लान बनाते हैं तो उससे पहले हमारी ये स्टोरी देख लें. तो आप विदेश जाना भूल जाएंगे.
दिल्ली की सैर
आज हम आपको Delhi- NCR की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे जानने के बाद आप विदेश जाना भूल जाएंगे. तो चलिए आज हम आपको दिल्ली की इन जगहों की सैर करवाते हैं...
किंग्डआम ऑफ ड्रीम्स
क्या आप लोग जानते हैं गुरुग्राम को मिनी सिंगापुर के नाम से भी जाना जाता है. अगर आपको गुरुग्राम जाना पसंद हैं तो आप यहां पर बने किंग्डगम ऑफ ड्रीम्सस की सैर कर सकते हैं.
ये जगह किसी विदेशी शहर से कम नहीं है. आप यहां 14 स्टेट पैवेलियन, लाइव आर्ट एंड क्राफ्ट विलेज घूमने जा सकते हैं.
यहां आपको मार्केट, कल्चआर गैलरी, विदेशी मार्केट, कला, संस्कृति और शिल्पस से जुड़ी चीजें देखने को मिलेंगी.
किंग्ड म ऑफ ड्रीम्स में लोगों को शोशा थिएटर काफी आकर्षित करता है. तो वहीं, आइफा बज बॉलीवुड थीम पर बना ये कैफे में नाइट लाइफ को जरूर एन्जॉय करना चाहिए.
रात के वक्त यहां के पब, रेस्टोारेंट, मॉल्सक और लाइटों से जगमगाती गलियों में एकदम पेरिस वाली फीलिंग आती है.
Leopard Trails
अगर आप वीकेंड पर कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो आप दिल्ली से सटे गुड़गांव में अरावली पहाड़ियां में एक लेपर्ड ट्रेल नामक एक बाइकिंग ट्रेल के नाम से काफी मशहूर है.
ये जगह बाइक राइड के लिए काफी अच्छी है. घुमावदार सड़कों और हरी-भरी सुंदरता के साथ बसी इस जगह किसी दुबई के नजारों से कम नहीं है.
लेपर्ड ट्रेल के आसपास बनी पहाड़ियों पर कई कैफे हैं. यहां आप खाने-पीने का मजा उठा सकते हैं.
द ग्रैंड वेनिस मॉल
अगर आप नोएडा में रहते हैं या फिर नौकरी करते हैं तो आप ग्रेटर नोएडा में इटेलियन थीम पर बने द ग्रैंड वेनिस मॉल को एक बार जरूर देखें.
मॉल के अंदर यूरोपियन स्टा इल की दुकानें बनी हुई है.
मॉल में ब्लूं वॉटर वे है, जिसमें आप गोंडोला नाव की सवारी का भी मजा उठा सकते हैं.
चंपा गली
दिल्ली की चंपा गली का नाम कौन नहीं जानता. ये दिल्ली की खूबसूरत जगहों में से एक है. ये जगह साउथ दिल्लीे के साकेत में अपने पर्सियन स्टाौइल के कैफे के लिए काफी फेमस है.