दिल्ली के इन 10 मार्केट से करें नवरात्रि की शॉपिंग, मिलेगा सबसे सस्ता सामान

Zee News Desk
Oct 13, 2023

Sadar Bazar

यह दिल्ली के सबसे लोकप्रिय बाजारों में से एक है. आप यहां से मंदिर की सजावट, पूजा और कन्याओं के लिए गिफ्ट समेत जरूरत का हर सामान खरीद सकते हैं.

Karol Bagh

आपको यहां कपडे़, बैग, गिफ्ट्स, घर की सजावट के लिए क्रॉकरी, प्लेट, ग्लास समेत अन्य आइटम मिल जाएंगे.

Pahar Ganj

यहां से आप कन्याओं के लिए किताबें, छोटी-छोटी ज्वेलरी, कपड़े, जूते, लकड़ी की मूर्तियां खरीद सकते हैं.

Lajpat Nagar

यहां से आप कपड़े, झुमके, जूते खरीद सकते हैं. इसके अलावा कन्याओं के लिए छोटे बैग्स, हेयरबैंड्स, क्लिप्स, टिफिन बॉक्स समेत कई गिफ्ट्स किफायती दामों में मिल जाएंगे.

Moti Nagar Market

मोती नगर मार्केट एथनिक आउटफिट्स के लिए काफी मशहूर है. यहां से आप अपने लिए गरबा ड्रेस ले सकते हैं.

Jwala Heri Market

पश्चिम विहार स्थित यह मार्केट सरोजिनी मार्केट जैसा है. आप यहां शॉपिंग के साथ स्वादिष्ट भेलपुरी का मजा भी ले सकते हैं.

Laxmi Nagar Market

यहां आपको कपड़े, गिफ्ट से लेकर हर तरह का सामान एक साथ मिल जाएगा.

Kamla Nagar

महिलाएं घर की सजावट के सामान के साथ अपने लिए अलग-अलग तरह के एंटीक गहने खरीद सकती हैं.

Shahdara Market

यहां आपको कपड़ों के साथ गहने, जूते, डिजाइनर चप्पल, सब कुछ मिल जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story