Delhi Pollution: 1 अक्टूबर से लागू होगा GRAP, जानें क्या-क्या होने वाला है बंद

Sep 28, 2023

Delhi Pollution

अक्टूबर से दिल्ली में GRAP लागू कर दिया जाएगा. ग्रैप लागू होने के बाद से उन कई चीजों पर रोक लग जाएगी, जिससे प्रदूषण की समस्या पनपती है.

Pollution In Winter

ठंड का मौसम आते ही दिल्ली में प्रदूषण भी अपना पैर पसारने लगती है, जिस वजह से यहां के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

Delhi Pollution Reasons

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के कई कारण हैं, जिनमें मुख्य तौर पर गाड़ियां, पराली, पटाखें, कंस्ट्रक्शन का कार्य इत्यादी हैं.

GRAP For Pollution

GRAP को चार चरण में बांटा गया है, जिसे विभिन्न-विभिन्न समय पर लागू किया जाता है.

AQI During November

नियमों के अनुसार अगर एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI 201 और 300 के बीच होने पर GRAP-1 को लागू किया जाता है.

Restrictions

GRAP-1 में निर्माण संबंधित कार्य प्रभावित होते हैं.

GRAP-1 Restrictions

301 और 400 के बीच GRAP-2 को लागू किया जाता है. इस दौरान डीजल-जेनरेटर पर रोक लगाई जाती है.

GRAP-3 होगा लागू

जैसे ही AQI 401-450 के बीच होगी GRAP-3 लागू कर के निर्माण कार्यों को पूरी तरह से रोक दिया जाएगा.

Delhi Winter Action Plan Announcement

AQI 450 से ऊपर जाने के बाद GRAP-4 को लागू कर दिया जाता है, जिसके बाद से कई तरह की कठोर पाबंदिया लगा दी जाती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story