Garuda Purana Lessons: सुबह-सुबह इन 5 कामों को करने से आपके जीवन में आती है पॉजिटिव एनर्जी
Zee News Desk
Sep 29, 2023
Garuda Purana
गरुड़ पूराण वैष्णव संप्रदाय से संबंधित एक ग्रंथ है. इसका पाठ आमतौर पर घर में किसा के मृत्यु के बाद कराया जाता है.
Garuda Purana Niti
यही कारण है कि गरुड़ पुराण को सद्गति और मोक्ष प्रदान करने वाला ग्रंथ माना जाता है.
Garuda Purana Shiksha
लेकिन क्या आपको ये पता है कि गरुड़ पुराण में दैनिक जीवन से जुड़े नियमों के बारे में भी बताया गया है.
Garuda Purana Lessons
गरुड़ पुराण में सुबह जल्दी उठ कर कुछ ऐसे काम करने के बारे में बताया गया है जिन्हे सुबह में कर लेने से आपका पुरा दिन ऊर्जा से भरा रहता है और आपको सारी परेशानियों से छुटकारा मिलता है.
Garuda purana importance
इन आदतों को अपने जीवन में अपनाकर आप अपने जीवन को समृद्ध बना सकते हैं. आइए जानते हैं इन सारे कामों के बारे में.
Garuda Purana Auspicious Things
गरुड़ पुराण में तन और मन की शुद्धता के लिए स्नान का महत्व बताया गया है. तन को शुद्ध रखने के लिए हर व्यक्ति नहाता है. लेकिन जो लोग सुबह में नियमित तौर पर स्नान करते हैं वो पूरे दिन ऊर्जावान रहते हैं.
Dharmik Granth
ऐसे लोगों से कई तरह के रोग भी दूर रहते हैं. सुबह नियमित तौर पर स्नान करने वाले लोग पूरे दिन मन लगाकर काम करते हैं और उनको अपने काम में सफलता भी मिलती है.
Morning daan
गरुड़ पुराण में ये भी बताया गया है हर इंसान को अपने सामर्थ्यनुसार दान करते रहना चाहिए. हर इंसान को सुबह में अपने हाथों से कुछ न कुछ दान करना चाहिए. ऐसा करने से परिवार में कभी अन्न-धन की कमी नहीं होती है.
Lord vishnu
इसमें यह भी बताया गया है कि सुबह में स्नान करने के बाद पूजा जरूर करें और अपने घर में दिपक या धूप को जलाएं. इसके अलावा सुबह में हवन भी कर सकते हैं.
Garuda Purana Shloka
सुबह के समय स्नान करने के बाद भगवान की पूजा कर उन्हें भोग जरूर लगाएं. देवपूजा करने से आपके घर पर भगवान की कृपा हमेशा बनी रहेगी और घर में शुख-समृद्धि का आगम होगा.