Diwali Vastu Tips: दिवाली से पहले घर में इन 7 मूर्तियों की करें स्थापना, धनतेरस पर पैसों से भर जाएगी तिजोरी

Nikita Chauhan
Oct 10, 2023

घर में वास्तु दोष-

अगर घर में कोई दोष या फिर किसी की नजर लग जाए तो उसे हटाना बेहद ही मुश्किल हो जाता है.

मूर्ति की स्थापना-

घर में इन मूर्तियों की स्थापना करने से दोष को दूर करने में काफी मदद मिलती है.

तिजोरी पर होगी मां लक्ष्मी कृपा-

घर में इन मूर्तियों को रखने से तिजोरी पर हमेशा मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है और तिजोरी हमेशा पैसों से भरी रहती है.

कछुएं की मूर्ति-

घर में कछुएं की मूर्ति को रखना काफी शुभ माना जाता है. कछुएं की मूर्ति को सुख-समृद्धि और उन्नति का प्रतीक माना जाता है.

तोते की मूर्ति-

तोते की भी मूर्ति को बच्चों की स्टडी रूम में रखने से उनका दिमाग काफी तेज चलता है.

हंसों की मूर्ति-

दो हंसों की मूर्तियों को घर में रखना काफी शुभ माना जाता है.

दो हंसों का जोड़ा-

दो हंसों की मूर्ति को घर में रखने से पति-पत्नी के संबंध में खुशहाली आती है.

हाथी की मूर्ति-

घर में हाथी की मूर्ति को रखने से काफी शुभ माना जाता है. इसे घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा का आगमन होता है.

VIEW ALL

Read Next Story