इन भगवान के आगे न जलाएं लंबी बाती का दीपक

Dec 14, 2023

Hindu dharm

हिंदू धर्म में भगवान के सामने पूजा करते समय घी और तेल के दीपक को जलाने का नियम है.

Deepak niyam

भगवान के सामने दीपक जलाना हिंदू धर्म में बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है.

Importance

ऐसा कहा जाता है कि कुछ भगवान ऐसे हैं, जिनके आगे लंबी बाती का दीपक जलाना अशुभ होता है.

God

भगवान की पूजा के दौरान दो तरह की बाती का इस्तेमाल किया जाता है.

lambi batti

एक गोल बाती होती है, तो दूसरी लंबी बाती होती है. इन दोनो बाती के इस्तेमाल के नियम अलग-अलग हैं.

Gol batti

हिंदू धर्म में कुछ भगवान ऐसे हैं, जिनके आगे लंबी बाती के दीपक को जलाने की मनाही होती है.

Lord shiv

ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव की पूजा से हर तरह की मनोकामना पूरी होती है.

Deepak

लेकिन भगवान शिव के आगे लंबी बाती का दीपक न जलाएं, क्योंकि उन्हें गोल बाती का दीपक प्रिय है.

Pipal tree

पीपल और वट वृक्ष के आगे कभी भी लंबी बाती का दीपक न जलाएं. यहां भी गोल बाती का ही दीपक जलाएं.

Gol batti

पीपल और वट वृक्ष के आगे गोल बाती को जलाना शुभ माना जाता है.

Lord vishnu

भगवान विष्णु के आगे लंबी बाती का दीपक न जलाएं. लंबी बाती को जलाना भगवान विष्णु के आगे अशुभ माना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story