इन पौधों को गलती से भी घर में न लगाएं, वरना खुद चलकर आती है दरिद्रता

Zee News Desk
Nov 04, 2023

Plants

वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में पौधे लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है.

Plant at your home

लेकिन कई पौधे ऐसे हैं जिन्हे घर में लगाना अशुभ माना जाता है.

Bad luck plants

आज हम आपको कुछ ऐसे अशुभ पौधों के बारे में बताएंगे, जिन्हे घर में लगाने से आपको गरीबी और कई सारे दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

Vastu shastra

वास्तु शास्त्र के अनुसार अपने घर में कांटेदार पौधे लगाने से आपके रिश्तों में कड़वाहट आने लगती है.

Rose cactus and acacia plants

ऐसा भी कहा जाता है कि घर में गुलाब, कैक्टस और बबूल के पौधों को नहीं लगाना चाहिए.

Remove that plant

आपको इस बात का अक्सर ध्यान देना चाहिए कि अगर आपके घर में काई पौधा सूख गया है तो उस पौधे को तुरंत घर के बाहर कर दें, इस तरह के पौधे भाग्य में बाधा डालते हैं.

Mehndi plant

मेहंदी के पौधे को भी वास्तु शास्त्र में अशुभ माना जाता है.

Bonsai plant

बोनसाई के पौधे को घर में लगाने से आपके घर की तरक्की रुक जाती है. कई कार्यों में रुकावट आना शुरु हो जाता है.

Lemon plant

ऐसा माना जाता है कि नींबू के पौधे को घर में रखने से कलेश और तनाव बढ़ता है. इस पौधे को घर में लगाने से रिश्तों के बीच खटास होना शुरु हो जाता है.

According to Vastu Shastra

वास्तु शास्त्र के अनुसार इमली के पौधे में नकारात्मकता का वास होता है. ऐसे में इमली के पौधे को घर में लगाने से बचना चाहिए.

Amla plan

अपने घर में या घर केआगन में गलती से भी आंवले का पौधा न लगाएं क्योंकि इस पौधे को लगाना अशुभ माना जाता है.

Caution

VIEW ALL

Read Next Story