क्या आप जानते हैं भारत के संविधान में कितने पन्ने हैं?

Prince Kumar
Jul 08, 2024

संविधान

एक लोकत्रांत्रिक देश के लिए संविधान की काफी महत्ता होती है.

चलता है देश

हमारे देश में भी संविधान को सर्वोपरि माना जाता है.

26 नवंबर संविधान दिवस

भारत में 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाते हैं.

1949 में हुआ था तैयार

हमारे देश का संविधान 26 नवंबर 1949 को बनकर तैयार हुआ था.

26 जनवरी 1950 को लागू

इसके बाद 26 जनवरी 1950 को इसे लागू किया गया था.

संविधान के जनक

डॉ. भीम राव अंबेडकर को संविधान का जनक माना जाता है.

ड्राफ्टिंग सभा के अध्यक्ष

वो संविधान सभा की ड्राफ्टिंग सभा के अध्यक्ष थे.

प्रेम बिहारी नारायण रायजादा ने लिखा

वहीं, प्रेम बिहारी नारायण रायजादा ने इसे लिखा था.

कितने होते हैं पन्ने

ऐसे में क्या आपको ये पता है कि हमारे संविधान में कितने पन्ने हैं?

251 पन्ने होते हैं

संविधान की ओरिजनल कॉपी में 251 पन्ने होते हैं. ये 22 इंच लंबा और 16 इंच चौड़ा होता है.

ध्यान दें

यहां दी गई जानकारी. आम जानकारियों और इंटरनेट सामाग्री पर आधारित है. ज़ी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story