मंदिर में इन चीजों का दान करना माना जाता है शुभ, धन से भर जाती है तिजोरी

Zee News Desk
Sep 06, 2023

Donate

कई बार अच्छे मौके बार पर दान देना बहुत शुभ माना जाता है.

Hindu Religion

हिंदू धर्म में दान करना बेहद शुभ माना जाता है.

क्या आप यह जानते है कि किन चीजों का करना शुभ माना जाता है.

Gladly Donate

आज के समय में हम अपनी खुशी को एक दूसरे से जरुर बाट लेते है, इसलिए हमेशा खुशी से दान करना चाहिए.

Donation of Soil

अगर आप किसी चीज का दान करना चाहते है तो मिट्टी का दान करना चाहिए. क्योंकि मंदिर को बनाने के लिए मिट्टी काफी काम आती है.

Donation of Money

मंदिर में किसी भी काम को करने के लिए धन का दान कर सकते है.

Clothing Donation

देवी-देवताओं को चढ़ाने के लिए आप वस्त्रो का दान भी कर सकते है. जो कि काफी शुभ माना जाता है.

Help in Temple Work

आप जब भी मंदिर जाए तो वहां के कुछ न कुछ कामों में अपना सहयोग जरुर दें.

Grain Donation

अनाज का दान करना बेहद ही शुभ माना जाता है. इसलिए आपसे जितना हो सके उतना अनाज का दान करना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story