प्रेसिडेंट द्रौपदी मूर्मूत ने आज भारत आए सभी मेहमानों को डिनर प्रोग्राम में आमंत्रित किया है.

Prince Kumar
Sep 09, 2023

G20 Summit dinner

राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू द्वारा आयोजित डिनर प्रोग्राम का मेन्यू कार्ड की तस्वीरें सामने आई हैं. आज रात आयोजित होने वाले डिनर में कई व्यंजनों को शामिल किया गया है.

G20 Summit Day 1 dinner menu

मेन्यू में श्री अन्न यानी मोटे आनाज को काफी जगह मिली है.

Millets In G20 Menu

इस मेन्यू में कंगनी श्री अन्न, कुटकी श्री अन्न और सांवा श्री अन्न के अलग-अलग व्यंजनों को शामिल किया गया है.

Millets Items in Presidents menu

मेन्यू में श्री अन्न की खूबियों को भी बताया गया है कि कैसे ये कम लागत में तैयार होने वाला अनाज है.

Droupadi Murmu

पूरे मेन्यू को पात्रम, वनवर्णम और मधुरिमा में बांटा गया है.

G20 summit Day 1

पात्रम में दही के गोले को शामिल किया है.

G20 Summit Day 1 agenda

वहीं वनवर्णम में ग्लेजड फॉरेस्ट मशरूम, कुटकी श्री अन्न ,और केरल लाल चावल को परोसा जाने वाला है.

G20 Summit Day 1 full schedule

इसके साथ ही मधुरिमा यानी मिष्टान में इलायची की खुशबु वाला सांवा का हलवा परोसा जाएगा.

G20 Summit Day 1 schedule

ये सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरें हैं. इसलिए ज़ी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story