Benefits of Tulsi

औषधीय गुणों से भरपूर बतातें हैं तुलसी के फायदे

Renu Akarniya
Sep 09, 2023

Immunity Booster

तुलसी में विटामीन सी और जिंक भरपूर मात्रा में होती है, जिसके सेवन से शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद मिलती है.

Tulsi For Cold and Cough

तुलसी के काढ़े या चाय पीने से सर्दी, खांसी, बुखार, बंद नाक से राहत मिलती है और सर्दी को भगाने में असरदार साबित होता है.

Cancer Prevention

तुलसी में एंटीऑक्सीडेंट गुण होने से स्किन, लीवर और फेफड़ों के कैंसर से बचाव होता है.

Skincare and Hairfall Remedies

तुलसी के सेवन से स्किन की स्मस्याओं से राहत मिलती बै और साथ ही बाल भी मजबूत होते हैं.

Oral Health

ऑरल हेल्थ तुलसी सबसे बेहतरीन उपाय है. इससे दांत और मसूड़ों को मजबूती मिलती है और साथ ही तुलसी छालों को ठंड़क देती है.

Depression and Stress Relief

तुलसी में औषधीय गुण होने से शारीरिक और मानसिक हेल्थ पर अच्छा प्रभाव पड़ता है. शरीर को थकावट दूर होती है.

Kidney Stone

किडनी स्टोन होने पर तुलसी की सेवन किया जाता है, इससे यूरिक एसिड के लेवल में कमी को ठीक करता है, जिससे पथरी होने की संभावना कम हो जाती है.

How to Eat Tulsi Leaves

तुलसी की पत्तियों को चबाने के बजाय पानी के साथ निगलें, रोजाना तुलसी पत्ती को चबाने के दांतो को नुकसान हो सकता है.

Pregnant Lady To Avoid Tulsi

गर्भवति महिलाओं को तुलसी का सेवन नहीं करना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story