Earthquake on moon: चांद और पृथ्वी के भूकंप में कितना होता है फर्क, जानिए यहां

Zee News Desk
Sep 12, 2023

Earthquake

क्या आपको ये पता है कि चांद पर भी भूकंप आता है.

Earthquake on moon

कई बार तो भूकंप इतने खतरनाक होते हैं अगर पृथ्वी पर आ जाए तो तबाही मच जाएगी.

Tectonic plates

जब इन टेक्टनिक प्लेटों में सक्रियता होती है तो सतह पर भूकंप महसूस होने लगता है.

Moon and Earth

भूकंप चांद और पृथ्वी पर एक ही तरह से काम करती है. लेकिन इसके प्रभाव दोनो जगहों पर एक जैसे नहीं होते हैं.

Scientists

वैज्ञानिक बताते हैं कि चांद पर पृथ्वी के मुकाबले भूकंप ज्यादा तेज आता है.

stronger earthquakes

ये पृथ्वी पर आने वाले भूंकपों के मुकाबले 10 गुना ज्यादा तेज हो सकते हैं.

earthquakes on the moon

चांद के भूकपों के बारे में पता कैसे चलता है.

Apollo 17

अमेरिका ने अपोलो 17 चांद पर भेजा था तब उनके यात्रियों ने चांद पर कई तरह के उपकरण लगा दिए थे.

Instruments

इन्हीं उपकरणों की मदद से पृथ्वी के वैज्ञानिकों को चंद्रमा पर आने वाले भूकंपों के बारे में पता चल जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story