King Cobra: एक बार में कितने अंडे देता है किंग कोबरा, जानकर हो जाएंगे हैरान

Zee News Desk
Sep 12, 2023

King Cobra

किंग कोबरा की गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में की जाती है.

क्या आप जानते है कि एक बारी में किंग कोबरा कितने अंडे देता है और अंडों से बच्चों को बाहर आने में कितना समय लगता है.

Other Countries in Asia

किंग कोबरा भारत के अलावा एशिया के अन्य देशों में भी पाया जाता हैं और औसत 20 से 25 साल तक यह जिंदा रहता है.

10 to 13 Feet

एक किंग कोबरा की लंबाई तकरीबन 10 से 13 फीट तक ही होती है, हालांकि इनकी थोड़ी-थोड़ी लंबाई जीवन भर बढ़ती रहती है.

10 to 30 Eggs

मादा किंग कोबरा एक बार तकरीबन 10 से 30 अंडे दे सकती है और अंडे देने के लिए यह घोसला बनती है.

10 to 30 Eggs

अंडों से बच्चे बाहर आने की प्रक्रिया 45 से 70 दिनों के बीच होती है.

New King Cobra

इसके बाद ही नया किंग कोबरा का जन्म होता है.

children's Height

अंडों से निकलने वाली बच्चों की लंबाई तकरीबन 8 से 12 इंच तक हो सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story