Bitumen

भारत में अब बिटुमिन से सड़क बनाने की तैयारियां चल रही है.

Biomass

आपको बता दें कि बायो बिटुमिन का निर्माण बायोमास या फिर अपशिष्ट से होता है.

वहीं प्रयोग का सफल बनाने के लिए सीआआरआई और इंडियन इंस्टीट्यूट और पेट्रोलियम एक साथ आए हैं.

Road

वहीं इस प्रयोग का इस्तेमाल करके सबसे पहले किलोमीटर लंबी सड़क बनाई गई.

Private Companies

वहीं इस कंपनी का प्रयास सफल होने पर यह टेक्नोलॉजी प्राइवेट कंपनियों को दी जाएगी, जो कि बायो बिटुमिन का काफी बड़े स्तर पर प्रोडक्शन करेंगे.

National Highway

इसके बाद फिर इसे से ही नेशनल हाईवे का निर्माण किया जाएगा.

Import

वहीं भारत अपनी जरूरत के लिए आधा बिटुमिन आयात करता है.

भारत अपने इस आयात को आने वाले संमय में घटाने वाला है.

VIEW ALL

Read Next Story