Most Dangerous Snake: दुनिया का सबसे तेज चलने वाला और सबसे खतरनाक सांप, यमराज से कम नहीं है ये सांप

Zee News Desk
Sep 09, 2023

Nervous

आमतौर पर देखा जाए तो सांप को देखते ही इंसान काफी घबरा जाता है.

Most Dangerous

कुछ सांपों का जहर इतना भयानक होता है कि इंसान सैकड़ों में दम तोड़ देता है. इतना ही नहीं कुछ के काट लेने के बाद भी इंसान जिंदा रहता है.

Snake Speed

ऐसे में आज हम आपको ऐसे सांप के बारे में बताएंगे कि की रफ्तार इतनी है कि सामने से कोई भी व्यक्ति अपनी जान नहीं बचा सकता.

Poisonous Snakes

दुनिया में तकरीबन 3500 सांप पाए जाते हैं जिसमें से करीब 600 सांपों में जहर पाया जाता है. ब्लैक मांबा को दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में गिना जाता है.

Wild Animals

इस सांप को देख जंगली जानवर भी घबराते हैं. अफ्रीका में हर साल ब्लैक मांबा सांप के काटने से 20000 लोगों की मौत हो जाती है.

23 km speed

ब्लैक मांबा को सबसे तेज चलने वाला सांप माना जाता है. यह तकरीबन 23 किलोमीटर की स्पीड से भाग सकता है.

Very Difficult to Avoid

यह सामने दिख जाए तो इससे बचना काफी मुश्किल है. अपने आप पर जरा सा भी खतरा महसूस होने पर यह सैकड़ों में 10 से 12 बार काट लेता है.

Poison

अपनी शिकार के शरीर अंदर एक बार में इतना जहर छोड़ देता है. यह किसी को काट ले तो 95 फीसदी मौत की आशंका रहती है.

Black Mamba

जानकारी के मुताबिक देखा जाए तो इसके मुंह के अंदर का हिस्सा काले रंग का होता है. इस सांप को रो ब्लैक मांबा कहा जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story