Feng shui Evil Eye: फेंगशुई का ईविल आई दूर करेगा बुरी नजर का साया, मिलेगी सफलता

Divya Agnihotri
Sep 21, 2023

तेजी से बढ़ रहा प्रचलन

फेंगशुई में भी नकारात्मकता और बुरी नजर को दूर करने के लिए ईविल आई (Evil Eye) का प्रचलन काफी तेजी से बढ़ रहा है.

चीनी पद्धति

फेंगशुई प्राचीन चीनी पद्धति है, जिसमें जीवन की नकारात्मकता को दूर करने के कई उपाय बताए गए हैं. दुनियाभर के साथ ही भारत में भी लोग तेजी से इसे अपना रहे हैं.

Evil Eye कैसा होता है?

ईविल आई नीले रंग का होता है, जो कांच से बना होता है. इसमें गोल घेरे के आकार में आंख जैसा पैटर्न बना होता है.

Evil Eye का रंग

ईविल आई का गोल आकार और नीला रंग विश्वास को, बीच में बनी आंखों की पुतली का सफेद रंग पवित्रता और काला रंग सतर्कता को दर्शाता है.

Evil Eye का उपयोग

ईविल आई का उपयोग बच्चे, बड़े, जानवरों और वाहनों को बुरी नजर से बचाने के लिए किया जाता है.

लॉकेट

बुरी नजर से बचने के लिए आप लॉकेट बनाकर इसे गले या फिर हाथ में पहन सकते हैं.

वाहन में

अपने वाहन को बुरी नजर से बचाने के आप इसे गाड़ी में लटका सकते हैं.

घर में

घर को बुरी नजर से बचाने के लिए आप घर के मेन गेट पर ईविल आई लगा सकते हैं.

ऑफिस में

ऑफिस में अगर लोग आपकी तरक्की से जलते हैं तो आप अपनी डेस्क पर ईविल आई रख सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story