Fitkari ke Totke: दिवाली पर होगी धन की बौछार, कर लें बस ये छोटा सा उपाय

Divya Agnihotri
Oct 09, 2023

फिटकरी

औषधीय गुणें से युक्त फिटकरी सभी घरों में आसानी से मिल जाती है, इसका उपयोग पानी को साफ करने, खून रोकने सहित कई कामों में किया जाता है.

रासायनिक नाम

फिटकरी को पोटाश एलम, पोटेशियम एलम या पोटेशियम एल्युमीनियम सल्फेट के रूप में भी जाना जाता है.

फिटकरी के टोटके

नौकरी, व्यापार, पैसे और घर की परेशानियों को दूर करने के लिए आप फिटकरी के चमत्कारिक टोटकों को आजमा सकते हैं.

व्यापार में

अगर आपको व्यापार में मुनाफा नहीं हो रहा तो काले कपड़े में फिटकरी को बांधकर उसे व्यापारिक स्थल के मेन गेट पर टांग दें. ऐसा करने से सभी परेशानियां दूर होंगी और व्यापार में मुनाफा होने लगेगा.

कर्ज से मुक्ति

अगर आपके ऊपर कर्ज बढ़ता जा रहा है तो पान के पत्ते पर थोड़ी सी फिटकरी और सिंदूर को डालकर बांध. शाम के समय इसे पीपल के पेड़ के नीचे किसी बड़े पत्थर से दबा दें. इस काम को बिना किसी से बताए बुधवार के दिन छुप कर करें. ऐसा करने से कर्ज संबंधित सभी परेशानियां दूर होती हैं.

सफलता के लिए

अगर आपके सभी बनते काम बिगड़ जाते हैं तो हर दिन नहाने के पानी में एक चुटकी फिटकरी डाल लें. ऐसा करने से नकारात्मकता दूर होगी और आपके सभी काम बनने लगेंगे.

धन प्राप्ति के लिए

धन प्राप्ति के लिए पोछे के पानी में थोड़ा नमक और फिटकरी मिलाकर घर में पोछा लगाएं, इससे घर में सुख-समृद्दि आती है.

नजर दोष

नजर दोष को दूर करने के लिए फिटकरी के टुकड़े लेकर पीड़ित व्यक्ति के सिर से पैर तक सात बार वार लें. इसके बाद उन टुकड़ों को आग में डाल दें. ऐसा करने से नजर दोष दूर होता है.

Disclaimer

इस आर्टिकल में दी गई जानकारी और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. ZEE MEDIA इनकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story