Neem leaves: जिसे कचड़ा समझते हैं आप वो है 100 बीमारियों की दवाई!

Zee News Desk
Oct 09, 2023

Neem leaves

नीम के पत्ते खाने में भले ही कड़वे लगते हों लेकिन इसके फायदे अनेक हैं.

Neem benefits

आयुर्वेदिक और पारंपरिक चिकित्सा के अलावा कई ऐसे शोध हैं जो जिन्मे वैज्ञानिकों ने इस औषधि को सेहत को लिए बेहद फयादेमंद बताया है.

Benefits of neem

नीम को नाम भारतीय वेदों में सर्व रोग निवारणी रखा गया है जिसका अर्थ होता है सभी बीमारियों को रोकने वाला.

Neem tree

नीम को पेड़ जिस भी जगह होता है अपने चारो तरफ का माहौल शुद्ध बनाए रखता है.

Uses of neem leaves

इसकी पत्तियों से लेकर टहनी और छाल ऐसी कई बीमारियों हैं जिन्हे दूर करने में दवा का काम करती हैं.

Anti fungle

नीम में इंफ्लामेट्री, एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. यह टॉक्सिंस को शरीर से बाहर न निकालने में भी मदद करता है.

Purifies blood

यह खून को साफ करता है और ब्लड सरकुलेशन को बढ़ावा देने में मदद करता है. जब आपका शरीर डिटॉक्सिफाई होता है तो इसका असर साफ आपके त्वचा पर दिखाइ देने लगता है.

Immunity boost

नीम की पत्तियों का सेवन करने से आपकी इम्यूनिटी भी बूस्ट होती है.

Neem leaves benefits

पाचन से जुड़ी सभी समस्या के लिए नीम की पत्तियां काफी फायदेमंद मानी जाती हैं. नीम की तासीर काफी ठंडी होती है जिसके कारण यह एसिडिटी सीने में जलन और पाचन को सही रखन में काफी मदद करता है.

Anti septic

नीम में एटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो आपके चोट, फोड़े और फुसियों की समस्या से आपको बचाता है.

Neem for teeth

नीम की पत्तियों को चबाने से आपका मुंह साफ रहता है और दांत की सड़न को भी रोकता है.

Caution

VIEW ALL

Read Next Story