भारत में इस जगह एयरपोर्ट से प्रमुख स्थानों पर चलेगी फ्लाइंग टैक्सी

Deepak Yadav
Oct 18, 2024

आज के समय में लोगों को हर शहर में लंबे जाम का सामना करना पड़ता है.

लेकिन लोगों को अब जाम से निजात दिलाने के लिए इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सी की शुरुआत होने जा रही है.

रिपोर्ट के अनुसार सरला एविएशन और बेंगलुरु इंटरनेशनल लिमिटेड एक साथ मिलकर शहर में फ्लाइंग टैक्सी की शुरुआत करने जा रहे हैं.

वहीं इस एयर टैक्सी को शहर के प्रमुख स्थानों और एयरपोर्ट के बीच चलाया जा सकता है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्टनरशिप के तहत एडवांस्ड एयर मोबिलिटी सॉल्यूशन पर फोकस करना है. ये टैक्सी हेलीकॉप्टर की तरह हवा में उड़ेगी और साथ ही प्रदूषण भी नहीं करेंगी.

कंपनी का फोकस एयर टैक्सी को तेज रफ्तार के साथ-साथ इको-फ्रेंडली बनाने पर भी है.

आपको बता दें कि एयरपोर्ट के लिए एयर टैक्सी को बैंगलोर में शुरू करने की पहल की जा रही है. बैंगलोर एयरपोर्ट ने सरला एविएशन के साथ मिलकर इस सेवा को शुरू करने का फैसला लिया है.

आमतौर पर इलेक्ट्रॉनिक सिटी से बैंगलोर एयरपोर्ट तक पहुंचने में तकरीबन 152 मिनट लगते है. लेकिन एयर टैक्सी की मदद से ये दूरी मात्र 19 मिनट में तय की जा सकेगी.

बेंगलुरु में इस सर्विस को शुरू होने में करीब दो से तीन साल तक का समय लग सकता है .

राजधानी दिल्ली में एयर टैक्सी को शुरू करने की दिशा में पहले ही कदम उठाया जा चुका है.

VIEW ALL

Read Next Story