अगर आप भी रूस की लड़की से शादी करना चाहते है तो आज हम आपको बताएंगे कि उसके लिए आपको क्या करना होगा.
रूस की लड़की से शादी करने के लिए स्थानीय सिविल रजिस्ट्रार कार्यालय (ZAGS) में पंजीकरण कराना अनिवार्य होता है.
यहां पर शादी के पंजीकरण के लिए आवेदन फॉर्म पासपोर्ट और विवाह में रुकावट न होने के लिए प्रमाण पत्र काफी आवश्यक है.
वहीं अगर किसी लड़के या फिर लड़की की पहले शादी हो चुकी हो उसे शादी के समप्ति या फिर पार्टनर का मृत्यु का प्रमाण पत्र दिखाना आवश्यक होता है.
वहीं अगर कोई व्यक्ति रूस में शादी करना चाहता है तो रूस में शादी के लिए नागरिकों का वैध वीजा होना आवश्यक है.
इस शादी की प्रक्रिया में छोटा सा शुल्क देना होता है, जिसे स्थानीय बैंक में जमा करना होता है.
वहीं शादी के लिए दस्तावेज और शुल्क जमा कराने के बाद ही शादी का तारीख 32 से 60 दिनों के अंदर तय की जाती है. वहीं कुछ विशेष परिस्थितियों में यह समय और भी कम हो सकता है.
दुल्हा और दुल्हन को शादी के लिए एक सामूहिक घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर करना आवश्यक होता है.
विवाह के दौरान सही जानकारी और समय पर दस्तावेज जमा करना जरूरी होता है.