इस एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद फरीदाबाद से सीधा नोएडा, नहीं पड़ेगी कालिंदी कुंज जाने की जरुरत
Deepak Yadav
Oct 15, 2024
फरीदाबाद-नोएडा और गाजियाबाद के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है.
नोएडा और फरीदाबाद के लोगों को आने-जाने के लिए कालिंदी कुंज से होकर जाना पड़ता है. फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद एक्सप्रेसवे यानी की FNG की एक्सप्रेसवे की कल्पना अब तक उड़ान नहीं भर पाई है.
हरियाणा में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके है. अब FNG के तहत नोएडा और फरीदाबाद को जोड़ने के लिए तैयारी भी शुरू की जा रही है.
सबसे पहले 10 किलोमीटर का हिस्सा तैयार करके सबसे पहले नोएडा और फरीदाबाद को आपस में जोड़ा जाएगा. इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट यानी की DPR अगले 3 से 4 महीने में तैयार हो जाएगी.
डीपीआर के तैयार होने के बाद दोनों राज्य सरकार से मंजूरी मिलने के बाद इस FNG एक्सप्रेसवे पर काम शुरू कर दिया जाएगा.
इस एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद लाखों गाड़ियों को रोजाना कालिंदी कुंज के पास जाम से नहीं जूझना पड़ेगा.
FNG एक्सप्रेसवे की बात करें तो यह नोएडा के सेक्टर 62 के पास छिजारसी गांव में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से शुरू होकर नोएडा के कई सेक्टरों से गुजरता है. वहीं एक फ्लाईओवर के जरिए यह नोएडा और ग्रेटर नोएडा से भी एक्सप्रेसवे आपस में जुड़ेगा.
डीपीआर के बाद फरीदाबाद में FNG का नया एलाइनमेंट तय होगा. फरीदाबाद के सेक्टर 88 के युमना किनारे तक तकरीबन 9 किमी लंबी सड़क बनाई जाएगी.
यमुना पुल की डीपीआर को PWD तैयार करेगा. हरियाणा और उत्तर प्रदेश सरकार मिलकर यमुना पुल का रखरखाव करेंगी.
नोएडा अथॉरिटी को FNG पर छिजारसी गांव में एलिवेटेड रोड का निर्माण करना है. इससे FNG सीधे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से जुड़ जाएगा, जिससे जाम की समस्या खत्म हो जाएगी.